भ्रष्टाचार और अवैध कटान के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे गजराज राणा, अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, बीजेपी नेताओं की चुप्पी पर भी खड़े किए सवाल।
देवबंद: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष गजराज राणा ने सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ विपक्षी नेताओं के संरक्षण अधिकारी जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं और अवैध कटान को बढ़ावा दे रहे हैं।
गुरुवार को अपने एक बयान में गजराज राणा ने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश में बडे स्तर पर हो रही गोकशी तथा अवैध मांस व्यापार की घटनाओं पर रोक लगा रखी है परन्तु कुछ नेताओ तथा भ्रष्ट अधिकारियों के संरक्षण में यह धंधा जोरो शोरो से चल रहा है। सरकार की भ्रष्टाचार तथा अवैध धंधों को बंद करने के विरुद्ध चल रही नीति को विपक्षी दलों के नेता तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी फेल करने में लगे है।भाजपा नेता गजराज सिंह राणा ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तथा कर्मचारी योगी 2 सरकार में कतई बेलगाम हो गये है, तमाम सरकारी कार्यालयों की व्यवस्था दलालों के माध्यम से चल रही है। गरीब आदमी थाना, तहसील, ब्लाक और नगर पालिका में अपने कार्यों के लिए भटक रहा है, उसकी सुनने वाला कोई नही है क्यो कि हर कार्यालय में दलाल वर्षों से तैयार है और उनके माध्यम से ही तमाम कार्य हो रहे है ।
गजराज सिंह राणा ने आरोप लगाया कि पुलिस, पशु चिकित्सक, नगरपालिका, सपा नेताओं तथा खाद्य विभाग के सिंडीकेट के द्वारा नगर व क्षेत्र में बडी संख्या में अवैध गोकशी और कटान कराया जा रहा है। मगर पुलिस प्रशासन ने इस ओर ध्यान तक नही दिया। उन्होने कहा कि नगरपालिका व खाद्य विभाग ने जितनी मांस की दुकानों को लाइसेंस दिया गया है, नगर व क्षेत्र में इससे कई गुना अधिक दुकाने चल रही है और पार्टी के नेता भी सब कुछ पता होने के बाद जानबूझ कर अंजान बने हुए है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की चुप्पी भ्रष्ट अधिकारियों तथा कर्मचारियों का मौन समर्थन करना दर्शाती है।
गजराज राणा ने कहा कि वह अपनी टीम के साथ अब भ्रष्टाचार तथा अवैध कटान के विरुद्ध मोर्चा खोलेंगे। वह किसी भी कीमत पर नगर और क्षेत्र में भ्रष्टाचार तथा अवैध मांस तथा गोकशी के व्यवसाय को नही चलने देंगे। उन्होने कहा कि वह इस सम्बंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र के द्वारा अवगत करायेंगे ।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments