युवती से छेड़छाड़ के आरोप को लेकर देवबंद में हंगामा, दो घायल, भाजपा नेताओं ने कोतवाली का घेराव कर दिया धरना, मौके पर पहुंचे एसएसपी।

युवती से छेड़छाड़ के आरोप को लेकर देवबंद में हंगामा, दो घायल, भाजपा नेताओं ने कोतवाली का घेराव कर दिया धरना, मौके पर पहुंचे एसपी देहात।
देवबंद: युवती से छेड़छाड़ के आरोप को लेकर दो समुदाय के युवकों के में हुई मारपीट में दो युवक घायल हो गए हैं, घटना की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे आला अधिकारियों ने हालात को कंट्रोल किया, मामला अलग-अलग समुदाय का होने के कारण पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। मामले को लेकर भाजपा नेताओं ने कोतवाली पहुंच कर हंगामा करते हुए धरना दिया, जिस के बाद अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया, हालात को देखते हुए देर रात एसपी देहात ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सख्त दिशा-निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात नगर के एमबीडी चौक पर युवती से छेड़छाड़ के आरोप को लेकर दो समुदाय के युवकों में मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों से अब्दुल्ला और आकाश घायल हो गए। मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, आनन फानन आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को लाठी से तितर-बितर किया।
घटना के बाद बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष सहित भाजपा नेताओं ने कोतवाली का घेराव करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और कोतवाली में धरने पर बैठ गए, हालांकि अधिकारियों ने उन्हें काफी देर तक समझा बुझाते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराकर मामले को शांत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात सूरज राय भी देर रात देवबंद पहुंचे और कोतवाली में अधिकारियों की बैठक लेकर शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया।
सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि दो पक्षों में विवाद हुआ है, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है, पांच युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसकी जांच कराई जा रही है, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है, एक पक्ष की ओर से तहरीर मिल गई है, शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर में पूरी तरह शांति कायम है।
घटना के बाद नगर में अचानक मामूली तनाव की स्थिति उत्पन हो गई थी लेकिन अब नगर का माहौल पूरी तरह शांत है। भाजपा नेताओं के साथ कोतवाली पहुंचे कई व्यापारियों ने बाजार बंद करने की बात कही थी जिन्हें अधिकारियों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया है। एहतियात के तौर पर आसपास पुलिस बल को तैनात किया गया है। 
घटना के लिए एक पक्ष ने जहां छेड़छाड़ का आरोप लगाया है वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि मामला छेड़छाड़ का नहीं दवाई खरीदने को लेकर हुए आपसी विवाद का है, जिसका राजनीतिकरण करके तूल देने की कोशिश की जा रही है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश