जेल से बाहर आने के बाद क्या रहेगा आजम खान का सियासी रूख़, अखिलेश के प्रति दिल साफ करेंगे या फिर सपा को कहेंगे अलविदा।

जेल से बाहर आने के बाद क्या रहेगा आजम खान का सियासी रूख़, अखिलेश के प्रति दिल साफ करेंगे या फिर सपा को कहेंगे अलविदा।
(शिब्ली रामपुरी)
सुप्रीम कोर्ट द्वारा समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को अंतरिम जमानत मिलने के बाद अब आजम खान का जेल से बाहर आना तय माना जा रहा है हालांकि अभी कुछ कानूनी अड़चनें हैं जिनका सामना आजम खान को करना है और यह बात भी सत्य है कि जमानत मिलने के बाद भी आजम खान की मुश्किलें कम नहीं होंगी उनको कानूनी प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ेगा.
आजम खान जेल से बाहर आकर क्या सियासी रुख अख्तियार करते हैं और अखिलेश यादव के प्रति उनकी ओर से जो नाराजगी की खबरें वक्त वक्त पर सामने आती रहती है क्या आजम खान उन पर मुहर लगाएंगे या फिर अपना दिल साफ करके वह एक बार फिर से अखिलेश यादव के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे?
 क्या समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताओं में शुमार आजम खान समाजवादी पार्टी को ही अलविदा कहेंगे और कांग्रेस का दामन थामेंगे या फिर ओवैसी के साथ पतंग उड़ाएंगे?
 क्या आजम खान बहुजन समाज पार्टी में भी शामिल हो सकते हैं? यह वह तमाम सवाल है कि जिनका जवाब खुद आजम खान ही दे सकते हैं और आजम खान के जेल से बाहर आने के बाद सियासी रूख पर सभी की नजरें लगी हुई है. क़ाबिले ग़ौर है कि आजम खान जब से जेल में बंद है तभी से उनको लेकर तरह तरह की खबरें सामने आती रहती है कभी अखिलेश यादव से नाराजगी की खबरें सामने आती है तो कभी वह किसी पार्टी में जा रहे हैं ऐसी खबरें भी जोर पकड़ने लगती है.

सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को गुरुवार को बड़ी राहत देते हुए उन्हें 89वें केस में अंतरिम जमानत दे दी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दो सप्ताह की अवधि के भीतर संबंधित अदालत के समक्ष नियमित जमानत के लिए आवेदन करने की स्वतंत्रता दी। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सक्षम अदालत द्वारा नियमित जमानत का फैसला होने तक अंतरिम जमानत जारी रहेगी। इससे माना जा रहा है कि नियमित जमानत याचिका पर फैसला आने के बाद ही आजम जेल से बाहर आ पाएंगे। आजम खान फरवरी 2020 से सीतापुर की जेल में बंद हैं। इसके लिए आजम खान के समर्थकों की एक बड़ी तादाद अखिलेश यादव को जिम्मेदार मानती है कि अखिलेश यादव ने आजम खान के मामले में उतनी गंभीरता नहीं दिखाई जितनी आजम खान पार्टी के प्रति समर्पित रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments

देश