योगी सरकार ने देवबंद इलाके को दी सड़कों की सौगात, क्षेत्र में बनने वाली सड़कों का राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ।

योगी सरकार ने देवबंद इलाके को दी सड़कों की सौगात, क्षेत्र में बनने वाली सड़कों का राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने फीता काटकर किया शुभारंभ।
देवबंद: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गंझेड़ी से धर्मपुर गुर्जर और दुगचाड़ी से रणसूरा तक बनने वाली सड़कों का गुरुवार को लोनिवि राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली दोनों सड़कों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। निर्माण कार्य जल्द आरंभ हो जाएगा। इन सड़कों के बनने से गंझेड़ी, जगदेई, मायापुर, अब्दुल्लापुर, कोरवा, धर्मपुर गुर्जर, दुगचाडी, रणसूरा मिरगपुर, परोली आदि गांवों के लोग लाभांवित होंगे। 
बताया कि गंझेड़ी से धर्मपुर गुर्जर की सड़क करीब 7 किमी लंबी है, जिस पर करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत आएगी। जबकि दुगचाडी से रणसूरा तक करीब साढ़े बारह किमी. की सड़क पर करीब 6 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि देवबंद विधानसभा में जहां जहां सड़के टूटी हैं, उन सबका सर्वे कराकर टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनका निर्माण कार्य आरंभ कराया जाएगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश