देवबंद: उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश की ओर से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आठ सूत्रीय ज्ञापन भेजकर मंडी परिषद द्वारा जारी किए जा रहे आदेशों व मंडी पोर्टल से व्यापारियों को आ रही कठिनाईयों में सुधार की मांग की गई है।
बृहस्पतिवार को संगठन के प्रांतीय मंत्री सुधीर गर्ग व नगर अध्यक्ष दीपक गर्ग के नेतृत्व में व्यापारियों ने सीएम को प्रेषित ज्ञापन मंडी सचिव को सौंपा। जिसमें मंडी समिति के पोर्टल में आ रही दिक्कतों को देखते हुए छह माह मंडी के कार्य के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन व्यवस्था जारी रखने, मैनुअल प्रवेश पर्ची काटे जाने के आदेश दिए जाने, उत्तर प्रदेश के उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए मध्य प्रदेश की भांति यूपी में भी बाहर से आने वाले दाल व दलहन को मंडी शुल्क से मुक्त करने, प्रदेश से बाहर से आने वाले दलहन को प्रक्रिया उपरांत प्रदेश से बाहर भेजने पर मंडी शुल्क एवं विकास सेस से छूट प्रदान की गई है। लेकिन यह वर्तमान ई-पोर्टल पर दर्शित नहीं है। छूट को पोर्टल पर दर्ज कराने, सॉफ्टवेयर में सुधार कर सभी प्रकार की जिंसों व रेट के लिए एक ही 9-आर काटे जाने की व्यवस्था पोर्टल कराए जाने, गेटपास की अनिवार्यता समाप्त किए जाने, मंडी लाइसेंस व रिनुअल प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में प्रदीप बंसल, राजीव बंसल, सरफराज मलिक, बबलू कुरैशी, मनीष गर्ग, मनमोहन गर्ग, सचिन सिंघल, संजीव मंगल, कमल गर्ग, अंकित आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments