दो साल बाद जेल से रिहा हुए सपा नेता आजम खान, सीतापुर जेल के बाहर समर्थकों के साथ शिवपाल यादव और बेटे अब्दुल्लाह ने किया रिसीव।

दो साल बाद जेल से रिहा हुए सपा नेता आजम खान, सीतापुर जेल के बाहर समर्थकों के साथ शिवपाल यादव और बेटे अब्दुल्लाह ने किया रिसीव।
लखनऊ: रामपुर से सपा विधायक आजम खान सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं। रिहाई के बाद आजम खान सफेद रंग की महाराष्ट्र नंबर की इनोवा गाड़ी में बैठकर रवाना हुए। जेल से निकलकर आजम खान सीधे पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के घर पहुंचे। यहां उन्होंने समर्थकों से मुलाकात की।
गाड़ी में बैठे आजम खान ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। हालांकि, उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। जेल के बाहर सपा MLC आशु मलिक और सीतापुर की लहरपुर सीट से सपा विधायक अनिल वर्मा पहुंचे थे।

आजम के बाहर आने के बाद शिवपाल यादव ने मीडिया से कहा कि- आजम हमारे साथी हैं। जेल से रिहाई होने के बाद आजम खान सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के घर पहुंचे।
सुबह 6 बजे से ही आजम के दोनों बेटे अब्दुल्ला और अदीब जेल के बाहर पहुंच गए थे। रामपुर से बड़ी संख्या में आजम के समर्थक देर रात ही सीतापुर जेल पहुंच गए थे।
बता दें उच्चतम न्यायालय ने कथित धोखाधड़ी के एक मामले में जेल में कैद समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खां को बृहस्पतिवार को अंतरिम जमानत दी थी, जिसके बाद आज सपा नेता आज़म खां सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं, आज़म खां को लेने उनके पुत्र अब्दुल्ला आज़म और शिवपाल यादव सीतापुर जेल पहुंचे थे, आज़म खां साल 2020 से जेल में बंद थे. यूपी पुलिस ने पिछले कुछ सालों में उनके खिलाफ 88 मामले दर्ज किए थे, खां को शीर्ष अदालत ने 88वें मामले में गुरुवार को अंतरिम जमानत दी थी।
वहीं आजम खां के रिहा होने सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया ओर लिखा कि सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक मा. श्री आज़म ख़ान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है, जमानत के इस फ़ैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं, पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे. झूठ के लम्हे होते हैं, सदियाँ नहीं!
समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करके आज़म ख़ान को आंतरिक ज़मानत मिलने को न्याय की जीत बताया गया है।

Post a Comment

0 Comments

देश