युवती से छेड़छाड़ को लेकर हुए विवाद में पांच नामजद सहित एक दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज।

युवती से छेड़छाड़ को लेकर हुए विवाद में पांच नामजद सहित एक दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज।
देवबंद: युवती से छेड़खानी को लेकर दो संप्रदाय के लोगों में हुई मारपीट के मामले में देर रात तक कोतवाली में हंगामा चला। बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने इस मामले में पांच नामजद समेत दर्जनभर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और चार को गिरफ्तार किया गया है।
गुरुवार रात एमबीडी चौक से गुजर रही युवती से छेड़छाड़ की घटना के बाद दो संप्रदाय के युवक आपस में भिड़ गए थे। जिसमें एक पक्ष के आकाश और दूसरे पक्ष से अब्दुल्ला घायल हुए थे। घटना के विरोध में भाजपा नेता और एक संप्रदाय के लोगों का कोतवाली में देर रात तक हंगामा चलता रहा। पुलिस के लाख समझाने पर भी भाजपा नेता व युवती के स्वजन नहीं माने और धरने पर बैठ गए। जबकि दूसरे पक्ष के लोग कोतवाली के बाहर जमा रहे तथा तनाव की स्थिति रही। दूसरे पक्ष का कहना था कि मामला छेड़छाड़ का नहीं बल्कि दवा व्यापारी से पैसे को लेनदेन को लेकर हुआ था। हंगामे के बीच करीब रात 12.30 बजे एसपी देहात सूरज रॉय मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को उचित आश्वासन देकर मामला शांत किया। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि पांच नामजद समेत एक दर्जन के खिलाफ मुकदमा कायम या गया है। गुलजार, अब्दुल्ला, सलमान व आफताब को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसकी जांच कराई जा रही है। पूरी तरह शांति कायम है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश