किशोरी के साथ जबरन फ़ोटो खींच कर फेसबुक पर अपलोड किया, किशोरी के पिता ने कोतवाली में दी तहरीर।

किशोरी के साथ जबरन फ़ोटो खींच कर फेसबुक पर अपलोड किया, किशोरी के पिता ने कोतवाली में दी तहरीर।
देवबंद: दो युवकों ने घर में साफ सफाई का काम करने वाली एक किशोरी के साथ जबरन फ़ोटो खींचा और उसको फेसबुक पर अपलोड कर दिया। अब युवक उक्त किशोरी के साथ नाजायज संबन्ध बनाने का दबाव बना रहे हैं। किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। 

नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी नगर के ही एक घर में साफ सफाई का कार्य करती है। आरोप लगाया कि मोहल्ला पठानपुरा व गांधी कालोनी निवासी दो युवक उसकी पुत्री को आते जाते रास्ते में परेशान करते है। कुछ दिन पहले दोनो युवकों ने बेटी को रास्ते में रोका और जबरन उसके गले में हाथ डालकर फोटो खिंचवाई और उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया। आरोप लगाया कि उक्त युवक बेटी पर गलत संबंध बनाने का दबाव बना रहे हैं। 
18 मई को वह शिकायत लेकर एक आरोपी के घर पहुंचा तो उसके साथ मारपीट भी की गई। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश