अधिवक्ताओं की बैठक में एसडीएम की कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए किया एसडीएम न्यायालय का तीन दिन का बहिष्कार।

अधिवक्ताओं की बैठक में एसडीएम की कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए किया एसडीएम न्यायालय का तीन दिन का बहिष्कार।
देवबंद: एसडीएम की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने पूर्व घोषणा के अनुसार बुधवार को एसडीएम न्यायालय का बहिष्कार कर रोष जताया। इस दौरान हुई वकीलों की बैठक में तीन दिन तक बहिष्कार जारी रखने की घोषणा की गई।
बुधवार को अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायालय का बहिष्कार कर बैठक की, जिसमें आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया। एसोसिएशन अध्यक्ष समय सिंह पुंडीर ने कहा कि एसडीएम द्वारा सीआरपीसी की धारा 151 के तहत जेल भेजना, हाजरी माफी बंद कर वारंट जारी करना और राजस्व की धारा 24 के निस्तारण के मामलों में चार से पांच महीने का समय लगा देने, वाहन प्रतिभू स्वीकार न करना आदि मामलों को लेकर अधिवक्ताओं में रोष है। अधिवक्ताओं ने यह भी कहा कि एसडीएम द्वारा अधिवक्ताओं और वादकारियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है। समय सिंह पुंडीर ने कहा कि 27 मई तक एसडीएम न्यायालय का बहिष्कार जारी रखा जाएगा। संचालन अमित सिंह पुंडीर ने किया। ठा. रामप्रताप सिंह, चौ. रामपाल सिंह, ठा.रणवीर सिंह, नरेश चौधरी, दुष्यंत त्यागी, शिवनंदन सिंह, मोहम्मद आमिर, योगेश, अमित शर्मा, रजनीश गौतम और किरणपाल आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश