युवा नेता बलदीप सिंह की ईओ से मुलाकात कर के शिक्षक नगर के ट्यूबवेल बोरिंग को शुरू कराने की मांग।

युवा नेता बलदीप सिंह की ईओ से मुलाकात कर के शिक्षक नगर के ट्यूबवेल बोरिंग को शुरू कराने की मांग।
देवबंद: युवा नेता बलदीप सिंह ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. धीरेंद्र राय से मुलाक़ात के के रेलवे रोड वार्ड के शिक्षक नगर के ट्यूबवेल बोरिंग को शुरू करने की मांग की।

बलदीप सिंह ने बताया की कुछ दिन पूर्व वार्ड सभासद परमजीत कौर द्वारा एक पत्र पालिका को दिया गया था जिसके संबंध में उन्होंने बुधवार को पालिका अधिशासी अधिकारी से मुलाक़ात कर के मुख्य रूप से शिक्षक नगर में ट्यूबवेल बोरिंग को शुरु कराने की मांग की गई।
उन्होंने बताया कि इस बोरिंग को पालिका द्वारा लगभाग दो वर्ष पूर्व किया गया था अब इस बोरिंग के कमरे का निर्माण का टेंडर होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा अब तक उस कमरे का निर्माण अब तक शुरू नही किया गया, जिसके कारण जनमानस को अभी तक भी पेयजल नही मिल पाया और वार्ड में पथ प्रकाश व्यवस्था भी बहुत खराब है, जिसके लिए खराब हुई लाइट को बदलकर नई लाइट लगवाने की मांग की।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी से मांग की है कि इस समस्या को अपने संज्ञान में लेकर इन समस्याओं का निस्तारण करवाने की मांग की है।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश