देवबंद जेल में चिकित्सकों की टीम ने बंदियों के स्वास्थ्य जांच कर ज़रूरी परामर्श दिया।

देवबंद जेल में चिकित्सकों की टीम ने बंदियों के स्वास्थ्य  जांच कर ज़रूरी परामर्श दिया।
देवबंद : प्रदेश सरकार के निर्देश पर जेलों में चल रहे स्वास्थ्य शिविरों की कड़ी में बुधवार को उपकारागार देवबंद में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इसमें बंदियों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श दिया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित चिकित्सकों की टीम ने उपकारागार में निरुद्ध 92 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सकों ने दो बंदियों के टीबी, दो के हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित होने की संभावना जताई। चिकित्सकों के मुताबिक उक्त बंदियों की रिपोर्ट आने के बाद उपचार शुरू कराया जाएगा। जबकि चार बंदी असामान्य व्यवहार के पाए गए। इस मौके पर जेलर महेंद्र पाल, उपजेलर सुरेश बहादुर सिंह, संतोष रावत, दान बहादुर वर्मा, हेड जेल वार्डर राजेश कुमार, लोकेश कुमार, सुधीर नागर, चंद्रवीर, शिवम, कुशल कुमार, शरद कुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

देश