बाइक पर लिफ्ट देकर बुजुर्ग से पचास हजार रुपए की ठगी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।
देवबंद : बाइक सवार ठग ने वृद्ध को लिफ्ट दी और पुलिस का खौफ दिखा धोखे से उससे 50 हजार रुपये ठग लिए। पीडि़त ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
गांव इबादुल्लापुर निवासी वृद्ध इश्तियाक बुधवार को किसी विवाह समारोह के लिए सामान की खरीदारी करने देवबंद आया था। इस दौरान वह शास्त्री चौक पर ई-रिक्शा का इंतजार कर रहा था कि तभी एक बाइक सवार वहां पहुंचा और बाजार तक बाइक पर छोडऩे की बात कहते हुए वृद्ध को अपनी मोटर साइकिल पर बैठा लिया।
वृद्ध के मुताबिक जब वह सुभाष चौक के निकट पहुंचे तो बाइक सवार ने पुलिस चेकिंग का खौफ दिखाकर उससे 50 हजार रुपये यह कहते हुए ले लिए कि उक्त रुपयों को वह चेकिंग स्थल से दूर जाने के बाद उसे वापस दे देगा। सुभाष चौक पार कर जब वह बाइक से उतरा तो बाइक सवार अचानक बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच में जुटी है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments