बिजली विभाग की छापामारी से नगर में मचा हड़कंप, 30 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज।

बिजली विभाग की छापामारी से नगर में मचा हड़कंप, 30 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज।
देवबंद: ऊर्जा निगम की टीम ने बुधवार को सुबह से ही नगर में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान 30 लोग बिजली चोरी करते पाए गए, जिनके विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी गई है। निगम की छापामारी से लोगों में हड़कंप मचा रहा।
अधीक्षण अभियंता (एसई) मुनेश चोपड़ा, एक्सईएन सुधाकर व एसडीओ अनिल कुमार चौरसिया के नेतृत्व में निगम की टीम ने मोहल्ला कायस्थवाड़ा, बाल्मीकि बस्ती, नेचलगढ़ पठानपुरा और दगड़ा समेत कई इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस बल के साथ पहुंची निगम की टीम ने बिजली चोरी को डाले गए केबिलों की वीडियोग्राफी भी की। चेकिंग के दौरान 30 लोग कटिया डाल बिजली चोरी करते मिले। एक्सईएन सुधाकर ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। बिजली चोरों को पकडऩे के लिए दिन-रात टीम चेकिंग अभियान में लगी है। बताया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दे दी गई है। टीम में अवर अभियंता विजय, अवर अभियंता शशिकांत, रिंकू कुमार, मोहम्मद जीशान, संजय और लाइनमैन श्याम कुमार शामिल रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश