मेला पंडाल में हुआ शानदार स्थानीय मुशायरा व कवि सम्मेलन, कवियों व शायरों ने पढ़ा एक से बढ़कर एक कलाम, अतिथियों को किया गया सम्मानित।

मेला पंडाल में हुआ शानदार स्थानीय मुशायरा व कवि सम्मेलन, कवियों व शायरों ने पढ़ा एक से बढ़कर एक कलाम, अतिथियों को किया गया सम्मानित।
देवबंद: श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में सोमवार रात स्थानीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें कवियों व शायरों ने सुंदर रचनाएं प्रस्तुत श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी।
नगरपालिका परिषद के तत्वावधान में देवी मेला पंडाल में आयेाजित कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सभासद मोहम्मद आकिल ने फीता काटकर और नजम हाशमी ने शमा रोशन कर किया। जबकि दीप प्रज्जवलित नीरज कंसल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पानीपत से आई शायरा सोनिया सोनम ने पढ़ा 'लगता है जैसे घुल गयी लफ्जों की चाशनी, शैदाई जब से हम हुए उर्दू जबान केÓ, चांद देवबंदी ने कहा 'नजर को मिल गया मेरी तुम्हारी दीद का तोहफा, खुदा से ओर क्या मांगू भला मैं ईद का तोहफाÓ राशिद कमाल का अंदाजे बयां कुछ यूं था 'एक मेरी आंख गीता दूसरी कुरआन है, जान से प्यारा हमें ये अपना हिंदुस्तान हैÓ डा. सलमान दिलकश ने पढ़ा 'इसी में सुबह गुजारुं इसी में शाम करुं, तेरे ख्याल से निकलूं तो कोई काम करुंÓ लुधियाना से आई राखी वशिष्ठ की इस रचना 'राखी सुनाए हाल किसे इस जहान में, दिल को मिला सकून कलमकार हो गएÓ ने श्रोताओं की जमकर वाहवाही लूटी। इनके अलावा अंजलि सिफर अंबाला, प्रतिभा प्रीत गाजियाबाद, मिर्जा असजद आलम, नफीस अहमद नफीस, सुहैल देवबंदी, नईम अख्तर, जाहिद दिलबर आदि शायरों ने भी अपने कलाम पेश किए। 

कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा, रितेश बंसल, दीपक गर्ग, माजिद कुरैशी, डा. राव आमिर, साजिद अली, मोहम्मद शौकीन, मोहनलाल कोरी, सय्यद हारिस, खुशनसीब खान और मुस्तकीम मलिक आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक पत्रकार इकराम अंसारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता समाजसेवी नौशाद कुरैशी व संचालन गुलजार जिगर देवबंदी ने किया।
इस अवसर पर ठाकुर सुरेन्द्रपाल सिंह, अमित धीमान, ज़ीशान नजमी, सुधीर भारद्वाज, नन्दीश भारद्वाज, बलबीर सैनी, अजित कश्यप, आसिफ सागर मूसा चौधरी, अंकित जैन, साजिद खान, अफ़ज़ाल सिद्दीकी, डॉ शाहनवाज़, तहसीन कुरैशी आदि उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश