बारात में डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने किया कोतवाली का घेराव, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग।

बारात में डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने किया कोतवाली का घेराव, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग।
देवबंद: देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव भायला में बारात के दौरान एक गाना बजाने को लेकर दो पक्षो में कहासुनी के बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। जिसमें दोनों तरफ से कई लोग मामुली रूप से घायल हुए। मौके पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षो को समझा बुझा शांत किया। वही भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
एक पक्ष के गांव भायला कलां निवासी श्याम कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम गांव के ही सोमपाल की पुत्री की बारात की चढ़त हो रही थी। जिसमे बिरादरी के लोगो ने भीम आर्मी का गाना बजाया जा रहा था।आरोप है कि
गांव के ही दूसरी बिरादरी के एक पक्ष के कई लोगों ने विरोध करना आरम्भ कर दिया। ओर बारात को रोकने का प्रयास करने लगे। जिससे तनाव पसर गया। हालांकि उस वक्त मोअज्जि लोगों ने बीच बचाव करा दिया। लेकिन देर शाम दोनों पक्षो के आमने सामने आ जाने से मारपीट हो गई। जिसमें कई लोगों को मामूली चोटें आई। आरोप है कि जबरन डीजे बंद कराने के बाद देर शाम हमला करने का आरोप लगाते हुए एक पक्ष के लोग भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुँचे। 
कोतवाल प्रभाकर कैंतुरा ने बताया एक पक्ष की तहरीर मिल गई है। पुलिस जांच उपरांत कार्रवाई करेगी।
शिव दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि बाला गांव में मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया, साथ ही एक पक्ष की ओर से तहरीर मिल गई है तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी।

 

Post a Comment

0 Comments

देश