हमारे साथ जो आना चाहते हैं उनका स्वागत और जो छोड़ कर चले गए उनके जाने का गम नहीं :राकेश टिकैत।
सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) भाकियू के दो गुट हो जाने पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने साफ कहा कि जो हमारे साथ आना चाहते हैं हम उनका दिल से स्वागत करते हैं और जो हमें छोड़ कर चले गए उनके जाने का हमें कोई गम नहीं है. हम किसानों के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे. किसानों के साथ हम कदम से कदम मिलाकर खड़े हुए हैं।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत करनाल जनपद के गांव सौंकड़ा में भारतीय किसान यूनियन के अधिवेशन में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित एक स्थान पर भाकियू के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनको रोक कर उनका स्वागत किया।
इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन किसानों की लड़ाई कई दशकों से लड़ रही है और आगे भी यह सिलसिला इसी तरह से पूरी ईमानदारी के साथ जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर किसानों के हित के लिए कार्य करें. जब राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से भारतीय किसान यूनियन को छोड़कर जाने वाले एवं अलग गुट बनाने वाले लोगों के बारे में सवाल किया गया तो उनका कहना था कि यूनियन ने उन्हें पहले ही अनुशासनहीनता के चलते निष्कासित कर दिया है उनके जाने का हमें कोई गम नहीं है, जो लोग भाकियू को छोड़कर चले गए हैं उनके जाने से हमारे संगठन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
0 Comments