बकाया गन्ना भुगतान न हुआ तो होगा प्रदर्शन, किसानों की बैठक में बिजली कनेक्शन काटे जाने एवं बैंकों से आरसी जारी होने पर दी आरपार की लड़ाई की चेतावनी।

बकाया गन्ना भुगतान न हुआ तो होगा प्रदर्शन, किसानों की बैठक में बिजली कनेक्शन काटे जाने एवं बैंकों से आरसी जारी होने पर दी आरपार की लड़ाई की चेतावनी।
देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की बैठक में किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही बकाया गन्ना भुगतान न किए जाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई।
बुधवार को एसडीएम कार्यालय परिसर में आयोजित किसानों की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष चौधरी सुरेशपाल ने कहा कि मिलें किसानों को बकाया गन्ना भुगतान नहीं कर रही हैं। जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट बना हुआ है। चेताया कि यदि शीघ्र ही किसानों को उनका बकाया भुगतान नहीं किया गया तो संगठन जगह जगह धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी भी सूरत में किसानों के बिजली कनेक्शन काटे गए, बैंकों से किसानों को आरसी जारी की गई तो आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। 
मंडल अध्यक्ष चौ. वीरेंद्र सिंह ने सोसाइटी पर डाई व यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की। जिलाध्यक्ष अभिषेक कांबोज, युवा जिलाध्यक्ष पारित उपाध्याय ने कहा कि संगठन किसानों के हितों की लड़ाई लड़ रहा है। अध्यक्षता सुखबीर सिंह व संचालन सत्यपाल ने किया। निखिल त्यागी, अबल सिंह, इस्लाम, मोहम्मद कलीम, विकास कश्यप, संदीप सैनी, अर्जुन सिंह, असलम, हिमांशु, सौरभ, चौ. हरपाल, नारायण सिंह, सुहेल, अनिल चौधरी, सत्तार आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश