गोपाली में तालाब की भूमि को भूमाफियाओं के कब्जे से कराया जाए मुक्त, प्रधान ने सीएम को पत्र भेजकर की मांग, एसडीएम बोले, तालाब की भूमि पर नहीं किया गया है कब्जा।

गोपाली में तालाब की भूमि को भूमाफियाओं के कब्जे से कराया जाए मुक्त, प्रधान ने सीएम को पत्र भेजकर की मांग, एसडीएम बोले, तालाब की भूमि पर नहीं किया गया है कब्जा।
देवबंद: गोपाली गांव के प्रधान ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में गांव की तालाब की भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा आवासीय कालोनी काटने का आरोप लगाते हुए भूमि को कब्जामुक्त कराने की मांग की है।  
गोपाली के प्रधान नईम अहमद ने सीएम को भेजे पत्र में कहा कि वर्ष 1997 में हुई चकबंदी के बाद तालाब की भूमि खसरा नंबर 1014 पर कुछ लोगों को पट्टे आवंटित किए गए थे, जो कि पूरी तरह अवैध है,  क्योंकि तालाब की भूमि पर पट्टे आवंटित नहीं किए जा सकते। आरोप है कि उक्त लोगों ने वर्ष 2017 में आवंटित पट्टों को गैरकानूनी तरीके से भूमाफियाओं को बेच दिया। अब भूमाफिया वहां मिट्टी से भराव कर आवासीय कालोनी काटने की तैयारी कर रहे हैं। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पत्र में गोपाली गांव के तालाब की भूमि को कब्जामुक्त कराने की मांग की गई। इस संबंध में एसडीएम दीपक कुमार का कहना है कि तालाब की भूमि पर कब्जा नहीं किया जा रहा है। तालाब की भूमि की पैमाइश कराई जा चुकी है। तालाब के समीप कुछ लोगों की अपनी जमीन है, जिस पर वह मिट्टी का भराव करा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश