तंत्र क्रिया में लिप्त तथाकथित मौलवी पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप, सहारनपुर पुलिस ने दस दिन बाद शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

तंत्र क्रिया में लिप्त तथाकथित मौलवी पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप, सहारनपुर पुलिस ने दस दिन बाद शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सहारनपुर: तंत्र क्रिया में शामिल एक तथाकथित मौलवी पर अपनी ही पत्नी की हत्या करने का आरोप है। मौलवी के सास ने बेटी की हत्या के आरोप में एसएसपी को तहरीर देकर मामला दर्ज किया है, जिसके बाद रविवार को दस दिन बाद सहारनपुर पुलिस ने पत्नी की लाश को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना कुतुबशेर के 62 फुटा रोड पर एक मस्जिद के तथाकथित इमाम ने बीती 12 मई को अपनी पत्नी की हत्या कर शव को सपुर्द-ए-खाक कर दिया था। मृतका की मां खुर्शीदा ने अपने दामाद उस्मान पर अपनी बेटी हिना की धारदार हथियार से हत्या का आरोप लगाया है। एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी ने पुलिस को हत्या का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। पुलिस रविवार को महिला के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका हिना आठ माह की गर्भवती थी।
सहारनपुर नगर निवासी खुर्शीदा ने बताया कि गत 12 मई को उसके दामाद उस्मान ने फोन कर उसे बताया कि बेटी हिना को सात मुंह वाली काली ने मार दिया है जब वह परिवार के साथ मौके पर पहुंची तो देखा उसे धारदार हथियार से काटा गया था।
घटना के नौ दिन बाद सोमवार को  इमाम की सास एसएसपी से मिली और दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया। एसएसपी के आदेश पर कुतुबशेर थाना पुलिस ने मौलवी समेत कई लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। रविवार को  पुलिस शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक कुतुबशेर थाना अंतर्गत 62 फुटा रोड निवासी खुर्शीदा पत्नी स्व. इकराम ने बताया कि 10 माह पहले उसने बेटी हिना का निकाह उस्मान पुत्र हुसैन निवासी बंदरजूड़ मुजाहिदपुर सतीवाला जिला हरिद्वार (उत्तराखंड) के साथ किया था। उस्मान सहारनपुर की 62 फुटा रोड पर स्थित एक मस्जिद में इमाम है और हिना को भी साथ रखता था। खुर्शीदा ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि 12 मई को उस्मान ने फोन कर उसे बताया कि बेटी हिना को सात मुंह वाली काली ने मार दिया है, जब वह परिवार के साथ मौके पर पहुंची तो देखा हिना को धारदार हथियार से काट रखा था। गले, नाक व कान पर भी चोट के निशान थे। 
उस्मान बार-बार यहीं बोल रहा था कि उसे सात मुंह वाली काली ने मारा है। खुर्शीदा ने बताया कि उस समय कुछ लोगों ने मस्जिद की बदनामी की बात कहकर चुप करा दिया था, इसलिए कानूनी कार्रवाई नहीं की और हिना के शव को सिपुर्द-ए-खाक करा दिया था। बाद में खुर्शीदा को पता चला कि मस्जिद में मुखिया, फैजान और दो अज्ञात व्यक्ति भी रहते हैं। खुर्शीदा का आरोप है कि इन सभी ने मिलकर बेटी हिना की हत्या की है। कुतुबशेर थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
खुर्शीदा के मुताबिक उस्मान तांत्रिक क्रिया भी करता है। हिना के शव के पास सिंदूर, किसी जानवर की खोपड़ी, हंडी व मांस के टुकड़े आदि सामान भी पड़ा हुआ था। एक बार उन्हें भी लगा कि शायद हिना को काली ने मार दिया होगा, लेकिन बाद में पता चला कि उसकी हत्या हुई है।
मृतका हिना की मां खुर्शीदा ने बताया कि उसकी बेटी का निकाह 10 माह पहले हुए था। वह आठ माह की गर्भवती थी। ससुराल वाले अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे।
एसपी सिटी राजेश कुमार ने कहा कि महिला की हत्या में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कुछ दिन पूर्व ही शव दफनाया गया है, इसलिए पोस्टमार्टम रिपार्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। इसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

देश