हरियाणवी फिल्म इंस्डट्री के एक्टर समीर अल्वी की नई वेब सीरीज रिलीज।

हरियाणवी फिल्म इंस्डट्री के एक्टर समीर अल्वी की नई वेब सीरीज रिलीज।
देवबंद: हरियाणवी फिल्म इंस्डट्री का नया चेहरा बन चुके देवबंद निवासी शाहीन अल्वी के बेटे समीर अल्वी की नई वेब सीरीज का टीज़र यू ट्यूब के मशहूर चैनल मदरलैंड फिल्म्स पर अपलोड होने पर उन्हें बधाई देने का तांता लगा हुआ है। समीर अल्वी की नई वेब सीरीज का नाम है "ऐसा भी होता" है। 
समीर अल्वी ने बताया कि इस वेब सीरीज का उद्देश्य दर्शकों को हमारे दैनिक जीवन में होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति सावधान करना है और इसमें दर्शकों के एक अच्छा सन्देश देने की कोशिश की है। सोमवर को इस वेब सीरीज का पहला एपिसोड मदरलेंड फिल्म्स यू ट्यूब चैनल पर अपलोड हो चूका है जिसका टाईटल है "अंधे का फंदा"।
बता दें कि इससे पहले समीर अल्वी का नया गाना काली से थार जो कि सोनोटेक हरियाणा की मशहूर कम्पनी से रिलीज़ हुआ है। इसी के साथ फिल्म मास्क सिंह जो बहुत सफल रही और रिश्ता कैंसिल जैसी मूवी सफलता अर्जित कर चुकी हैं।
आज वेब सीरीज के निर्देशक मुकेश त्यागी, शाहीन अल्वी, आई आई चैयरमेन जर्रार बेग, जहाँगीर खान, पप्पू अंसारी आदि द्वारा फिल्म का पोस्टर जारी किया गया।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश