श्रीलंका की तबाही से सबक लें नफरत के सौदागर : मौलाना अरशद मदनी।
देवबंद: जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि देश के वर्तमान हालात चिंताजनक है। पूरे देश में धार्मिक कट्टरता और नफरत का खेल जारी है। पड़ोसी देश श्रीलंका हमारे लिए एक नजीर है, जिसे नफरत की राजनीति ने तबाह कर दिया है, इसलिए नफरत के सौदागरों को श्रीलंका से सबक लेना चाहिए।
सोमवार को जारी बयान में मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि देश में कुछ लोग अपनी कुर्सी बचाने के लिए हिंदू-मुस्लिमों को आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं। इस नफरत से देश तबाह हो जाएगा। धर्म के नाम पर किसी भी प्रकार की हिंसा स्वीकार्य नहीं हो सकती है। कहा कि देश को आजाद कराने के लिए जिन लोगों ने अपना खून बहाया वह केवल हिंदू या फिर सिर्फ मुसलमान नहीं बल्कि दोनों धर्मों के लोग थे। मदनी ने कहा कि नफरत को प्यार-मोहब्बत से ही खत्म किया जा सकता है और सभी धर्म मानवता और प्रेम का ही संदेश देते है। इसलिए हमें नफरत और हिंसा का रास्ता छोड़ इस देश को आपसी प्यार मोहब्बत से आगे बढ़ाना चाहिए।।
समीर चौधरी।
0 Comments