देवबंद से गायब हुई युवती बनारस से मिली, घरवालों ने मुजफ्फरनगर के युवक पर उनकी बेटी को अगवा कर ले जाने और दुष्कर्म करने का लगाया आरोप।
देवबंद: संदिग्ध परिस्थतियों में नगर से लापता हुई युवती दो दिनों बाद बनारस से बरामद हो गई है। युवती के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर मुजफ्फरनगर निवासी एक युवक पर युवती का अपहरण कर अपने साथ ले जाने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उनकी नाबालिग पुत्री बीती 9 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी दो दिन बाद 11 मई को बनारस के चाइल्ड हैल्पलाइन नम्बर से उनके पास फोन आया कि उनकी बनारस में है। आरोप है कि उनकी पुत्री को मुजफ्फरनगर के गांव निराना निवासी एक युवक बहला फुसलाकर अपहरण कर अपने साथ ले गया था। आरोप है कि युवती के साथ जबरन दुष्कर्म भी किया गया है।
तहरीर में कहा गया है कि बनारस से युवती को वापस लाने के बाद उनके द्वारा पंचायत कर आरोपी युवक पर युवती के साथ विवाह करने का दबाव बनाया गया लेकिन उसने इंकार कर दिया इतना ही नहीं आरोपी ने कोई भी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। तहरीर में कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी।
0 Comments