राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिया प्राथमिकता के आधार जनता के मसले हल करने का निर्देश।

राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिया प्राथमिकता के आधार जनता के मसले हल करने का निर्देश।
देवबंद: लोक निर्माण राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने शनिवार को लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों से समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने को कहा।

शनिवार को गांव जड़ौदा जट्ट स्थित आवास पर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान किसी ने उन्हें पुलिस विभाग से संबंधित समस्या रखी तो किसी ने सड़क, किसी ने बिजली आदि की समस्याएं गिनाई। कुंवर बृजेश सिंह लोगों की समस्याओं को सुनते और अधिकारियों से वार्ता करते हुए उनके समाधान को आवश्यक दिशा-निर्देश देते। 
जनसमस्याएं सुनने के उपरांत बृजेश सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार में विकास की गंगा बहाने का काम हो रहा है और हर वर्ग के लोगों के लिए बिना भेदभाव काम हो रहे है। प्रदेश की जनता की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए सरकार संकल्पित है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, भाजपा नगराध्यक्ष विपिन गर्ग और डा. उपेंद्र समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश