एक माह तक चले देवबंद मेले का हुआ समापन, मेले को सफल बनाने वालों को मेला कमेटी द्वारा किया गया सम्मानित।

एक माह तक चले देवबंद मेले का हुआ समापन, मेले को सफल बनाने वालों को मेला कमेटी द्वारा किया गया सम्मानित।
देवबंद: देवबंद में नगरपालिका परिषद के तत्वावधान में आयोजित श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला एक माह चलने के बाद शुक्रवार देर शाम संपंन हो गया। इस दौरान जादूगर वी सम्राट ने शानदार करतब दिखाकर लोगों का मनोरंजन किया। मेला कमेटी की ओर से भव्य मेले के लिए पालिका कर्मियों ओर दुकानदार सहित अन्य को सम्मानित किया गया।

मेला पंडाल में आयोजित समापन समारोह में जादूगर वी सम्राट के आइटम आरंभ होने से पूर्व विनोद गुप्ता ने समापन समारोह का उद्धाटन किया। कोविड संक्रमण के चलते दो वर्षो बाद एक माह तक चलने वाले मेले को भव्य बताते हुए वक्ताओं ने मेला चेयरमैन और कमेटी का आभार जताया। वक्ताओं ने कहा कि पालिका परिषद द्वारा आयोजित मेले को काफी समय तक याद रखा जाएगा। 
इस दौरान मेला चेयरमैनद मनोज सिंघल ने कमेटी की ओर से व्यवस्था में सहयोग देने के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अशोक गुप्ता, ठा. सुरेंद्र पाल सिंह, चौधरी ओमपाल सिंह, राजकुमार जाटव, राजीव गुप्ता, सलीम कुरैशी, विवेक तायल, आनंद वर्मा, पवन धीमान, नितिन गुप्ता, प्रेम कश्यप और सुधीर गर्ग सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश