एसडीएम ने गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण कर खरीद में तेजी लाने का दिया निर्देश।
देवबंद: एसडीएम ने गांव बास्तम स्थित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण कर खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सोमवार को एसडीएम दीपक कुमार ने गांव बास्तम स्थित गेहूं क्रय केंद्र पहुंच कर जायजा लिया। हालांकि क्रय केंद्रों पर इक्का-दुक्का किसानों के आने पर उन्होंने केंद्र कर्मियों को खरीद बढ़ाने को किसानों से संपर्क करने की हिदायत की।
इस दौरान एसडीएम ने क्रय केंद्र के कांटा का निरीक्षण कर तोल को देखा। इस दौरान उन्होंने तोल केंद्र पर आए किसानों से बात की। वहीं तोल क्रय केंद्र के कर्मियों को शासन के लक्ष्य के अनुसार गेहूं खरीद की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने बारदाने ओर अन्य दस्तावेजो और रजिस्टर क निरीक्षण भी किया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments