खुफिया विभाग ने ईदगाह मैदान में चलाया सख्त चैकिंग आभियान, बारीकी से लिया जायजा।

खुफिया विभाग ने ईदगाह मैदान में चलाया सख्त चैकिंग आभियान, बारीकी से लिया जायजा।
देवबंद: ईद उल फितर के मद्देनजर प्रशासन की ओर से नगर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं वहीं खुफिया विभाग, एंटी सबोटाज टीम और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट ने ईदगाह क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया और सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाह मैदान का बारीकी से जायजा लिया।
सोमवर की शाम को एंटी सबोटाज टीम, खुफिया विभाग और एलआईयू ने ईदगाह मैदान में सख्त चेकिंग अभियान चलाया और डॉग स्क्वायड चेकिंग करते हुए जायजा लिया। लोकल इंटेलीजेंस यूनिट ने पूरे क्षेत्र में चैकिंग की हालांकि जांच में कहीं कुछ संदिग्ध नहीं मिला। इस दौरान एंटी सबोटाज टीम प्रभारी सत्यपाल सिंह, भीष्म सिंह, एलआईयू देवबंद से परवेज आलम और दीपक तोमर आदि रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश