ईद-उल-फितर के अवसर पर गुलजार हुए बाज़ार, दुकानदारों और कारीगरों के चहरे पर दो साल बाद लौटी खुशी।
देवबंद: ईद उल फितर के मौके पर दो वर्ष बाद बाजारों में भीड़ उमड़ी तो दुकानदारों के चेहरों पर भी खुशी दिखाई दी। बाजारों में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही है।
मंगलवार को ईद-उल-फितर का त्योहार बनाने को लेकर मुस्लिम समाज में खासा उत्साह है। लोग बाजारों में जाकर जमकर खरीदारी कर रहे हैं। सबसे अधिक भीड़ नगर के मीना बाजार में रही। यहां महिलाएं कपड़े, जूते, ज्वैलरी और चूडियों की दुकानों पर खरीदारी करती नजर आईं।
मेनबाजार, एमबीडी चौक, भायला रोड, दारुल उलूम, मजनूवाला रोड, रेलवे रोड, इस्लामिया बाजार और शाहजीलाल आदि बाजारों में ग्राहकों की भीड़ खरीदारी को उमड़ी हुई थी।
वही ईद उल फितर के अवसर पर मिठाईयां बनाने वाले हलवाई क खुशी देखी जा रही है दो साल बाद उनके कारोबार में रौनक लौटी है। हलवाई रवि सैनी का कहना है की पिछले दो साल से कोई भी त्योहार नही मनाया गया, कोरोना काल के बाद इस बार ईद पर अच्छी दुकानदारी होगीz इसी के चलते हम मिठाईयां बनाने की तैयारियों में जुटे है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments