एडीजी ने किया सीओ ऑफिस का औचक निरीक्षण

एडीजी ने किया सीओ ऑफिस का औचक निरीक्षण 

देवबंद: एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने मंगलवार को सीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने तथा बिना देरी किए लंबित मामलों का निस्तारण करने को निर्देशित किया।
मंगलवार की शाम जनपद शामली से लौटते समय एडीजी राजीव सभरवाल सीओ ऑफिस में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जिसके चलते अधिकारियों की सांसें फूल गई। एडीजी ने करीब एक घंटे तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को किसी भी सूरत में लॉ एंड ऑर्डर को बिगड़ने न दिए जाने के लिए सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्राम प्रधानों के साथ बैठकें करने, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर शीघ्र उच्चाधिकारियों को इससे अवगत कराने को निर्देशित किया। सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि एडीजी ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने तथा रिकॉर्ड आदि की जांच करते हुए शीघ्र लंबित मामलों का निस्तारण करने को निर्देशित किया है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश