चेयरमैन के आवास पर लगा ईद की बधाई देने वालों का तांता।
देवबंद: ईद उल फितर का त्योहार नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगों ने ईद की नमाज अदा करके एक दूसरे को बधाई दी, वहीं चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी ने लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए लोगों को अमन एकता और भाईचारे का संदेश दिया।
मगंलवार को देशभर में मनाए जा रहे ईद उल फितर का त्यौहार देवबंद में भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और सुबह से लेकर लोगों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। लोगों ने मेहमानों का शीर और सिवाई से स्वागत किया।
नगर पालिका परिषद के चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी के आवास पर भी सुबह से ही सभी वर्गों के लोगों का बधाई के लिए तांता लगा हुआ है और गणमान्य लोगों ने गले मिलकर पालिका अध्यक्ष को बधाई दी। चैयरमैन ज़ियाउद्दीन अंसारी ने सभी का स्वागत करते हुए उन्हें ईद की मिठाई शीर और सिवाई खिलाकर खुशी जताई।
इस दौरान उन्होंने अमन एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि ईद आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश लेकर आती है, हमें देश की एकता अखंडता को मजबूत बनाने के लिए काम करना चाहिए। इससे पूर्व पालिका चेयरमैन ने ईदगाह में पहुंचकर वहां ईदगाह कमेटी के सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी और कमेटी सदस्यों सहित नगर लोगों को बधाई दी।
चेयरमैन के आवास पर पहुंच कर बधाई देने वालों में श्याम कुमार अग्रवाल, डॉक्टर डी के जैन, विजेश कंसल, कार्तिक्य राणा, ईओ धीरेन्द्र कुमार राय, चौधरी दिलशाद आदि ने नाम शामिल हैं।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments