अध्यापक समाज ने ईद मिलन का आयोजन कर के दिया एकता और भाईचारे का संदेश।

अध्यापक समाज ने ईद मिलन का आयोजन कर के दिया एकता और भाईचारे का संदेश। 
देवबंद: ईद के पावन पर्व पर अध्यापक समाज ने पूर्व की भांति और देवबन्द की एकता, प्रेम, भाईचारे की परंपरा को जीवित रखते हुए ईद मिलन का आयोजन कर के ईद की शुभकामनाएं देते हुए देश की एकता अखंडता को मज़बूत बनाने का संदेश दिया।
मोहल्ला अबुलमाली में ख़ुर्शीद अहमद सिद्दीक़ी के निवास पर पूर्व खंडशिक्षा अधिकारी देवबन्द डॉक्टर प्रभात कुमार, अरविंद सिंघल, पंकज भारती, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष रविन्द्र पंवार, रोबिन मित्तल, प्रभात यादव, डॉक्टर संजय उपाध्याय, अरुण कुमार, प्रदीप शर्मा, आनंद शर्मा, शिवकुमार, नीरज त्यागी, मोहित त्यागी, तौसीफ अहमद, अनिल चौधरी, लोकेंद्र, बिजेन्द्र कुमार, अंकुश कौशिक, मनीष सिंघल, सचिन माहेश्वरी,बृज पाल सिंह, हरबीर, हर्षित अरोड़ा,  प्रहलाद शर्मा, अजय पंवार, नबील मसूदी, मंज़ूर हसन आदि उपस्थित रहे।
सभी ने एक-दूसरे को ईद की शुभकामनाएं देते हुए एकता, प्रेम, भाईचारे को जीवन का अभिन्न सूत्रधार बताया।
अंत मे सय्यद वजाहत शाह, नजम अहमद सिद्दीक़ी, ख़ुर्शीद अहमद सिद्दीक़ी, शाह फैसल मसूदी और मनसर अज़ीम उस्मानी ने सभी का आभार जताया और आशा व्यक्त की के अध्यापक समाज की यह एकजुटता सुख-दुःख में मज़बूत चट्टान की तरह बनी रहेगी।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश