देवबंद में सामने आया हनीट्रेप का मामला, पति-पत्नी और देवर के खिलाफ मामला दर्ज, लाखों रुपए हड़पने का आरोप, अचानक दुबई जाकर पांच दिन बाद लौटी थी महिला।

देवबंद में सामने आया हनीट्रेप का मामला, पति-पत्नी और देवर के खिलाफ मामला दर्ज, लाखों रुपए हड़पने का आरोप, अचानक दुबई जाकर पांच दिन बाद लौटी थी महिला।
देवबंद:  देवबंद कोतवाली पुलिस ने आदालत के आदेश पर एक महिला उसके पति और देवर के विरुद्ध हनीट्रेप का मामला दर्ज किया है। अदालत की शरण में जाने वाले पीडित व्यक्ति का आरोप है कि उक्त लोगों ने उसके बेटे को जाल में फंसाकर उससे पांच लाख रुपये ऐंठ लिए और अब फिर से वह लाखों रुपये की मांग कर रहे हैं। 
नगर की शिवापुरम कॉलोनी निवासी पंकज कुमार ने अदालत में वाद दायर कर बताया था कि पडोस में रहने वाली महिला किरण ने अपने पति अमित और देवर के साथ मिलकर षडयंत्र के तहत उसके बेटे राहुल कुमार को अपने जाल में फंसा लिया था। बेटा दुबई में नौकरी करता है। जिसके चलते उक्त महिला बीती एक मई को राहुल के पास दुबई चली गई थी। करीब पांच दिन वह वापस लौटी थी। इतना ही नहीं वह बेटे से पांच लाख रुपये भी ऐंठ कर लाई थी।
पंकज कुमार का आरोप है कि अब तीनों लोग उस पर 10 लाख रुपये देने का दबाव बना रहे हैं। उसे घर बुलाकर उक्त रकम देने की मांग भी की गई। साथ ही एक सप्ताह के भीतर रकम न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंतुरा का कहना है कि अदालत के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश