किसान नेता राकेश टिकैत सिहाई फेंकन अति निंदनीय: श्यामवीर त्यागी।

किसान नेता राकेश टिकैत सिहाई फेंकन अति निंदनीय: श्यामवीर त्यागी।
देवबंद: भारतीय किसान संघ के प्रदेश संयोजक श्यामवीर त्यागी ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही और हमले की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्य के लिए लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है। कहा कि जिस व्यक्ति ने ऐसा किया है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
मंगलवार को जारी किया गया बयान में श्यामवीर त्यागी ने कहा है कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने और कहने का अधिकार है और इस तरह के विरोध व अभिव्यक्ति की आजादी की अनुमति किसी को नहीं है।
उन्होंने कहा कि अपने प्रदेश में किसी किसान नेता का इस तरह अपमान करना अति निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को किसानो से हमदर्दी है तो उन्हें किसानों के हक की आवाज बुलंद करनी चाहिए और उनकी फसलों के लाभकारी मूल्य के लिए आवाज उठानी करनी चाहिए।

समीर चौधरी/ रियाज अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश