सस्ता कोयला और जीएसटी में छूट न मिली तो बंद हो जाएंगे ईंट भट्ठे, भट्टा स्वामियों की बैठक में सरकार से इस ओर ध्यान देने की मांग।

सस्ता कोयला और जीएसटी में छूट न मिली तो बंद हो जाएंगे ईंट भट्ठे, भट्टा स्वामियों की बैठक में सरकार से इस ओर ध्यान देने की मांग।
देवबंद: सहारनपुर ईंट निर्माता समिति की एक बैठक गुरूवार को सांपला रोड पर संतर पाल सिंह के भट्टे पर आयोजित की गई, जिसमें सभी भट्ठा स्वामियों ने एक राय होकर कहा की कोयले की महंगाई व बढी जीएसटी की दर से भट्टा व्यवसाय आर्थिक रूप से समाप्त हो गया है इसलिए वर्ष 2022-23 में भट्टो को पूर्ण रूप से बंदी करने के अलावा और कोई चारा नहीं है‌। यदि सरकार रियायती दरों पर कोयला वह जीएसटी की दर कम नहीं करती तो अगले वर्ष भट्टा मालिक भट्टा चलाने की स्थिति में नहीं होंगे। सभी ने एक स्वर में भट्टा बंद करने का निर्णय लिया है। 
बैठक में चौधरी बख्तावर सिंह , संतरपाल, सिंह,मनीष, अजय चौधरी, चौधरी सेठ पाल, अरुण राणा, हाजी जमील , सरवन शर्मा, राकेश जैन, ओमवीर सिंह मौ. मुनीर,मै आबाद,मौ हुसैन, आस मौहम्मद, चमन लाल,सुनील कुमार, सतीश,कुमार, राजेश कुमार, अर्जुन सिंह, राजेश राठी, आशुतोष गुप्ता, राजेंद्र कंसल,सोनू कुमार,अनीस अहमद, कृष्णपाल, सहित देवबंद नागल क्षेत्र के सभी भट्टा व्यवसायी मौजूद रहे।
अगली बैठक 16 मई को नानौता में आयोजित की जाएगी जिसमें गंगोह रामपुर के भट्टा मालिक मौजुद रहेंगे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश