पोल पर मीटर लगाने को लेकर संतनगर कॉलोनी में विद्युत निगम के जेई का घेराव, विरोध के कारण बीच में रोकना पड़ा कार्य।

पोल पर मीटर लगाने को लेकर संतनगर कॉलोनी में विद्युत निगम के जेई का घेराव, विरोध के कारण बीच में रोकना पड़ा कार्य।
देवबंद: बिजली चोरी रोकने को रेलवे रोड स्थित संतनगर कॉलोनी में मीटरों को विद्युत पोल पर लगाने पहुंचे जेई का कॉलोनीवासियों ने घेराव किया। अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन उसके बाद भी वह नहीं समझे। टीम को कार्य बीच में रोक कर ही वापस लौटना पड़ा। 

बिजली चोरी रोकने को लेकर शासन द्वारा चलाई गई योजना के तहत बुधवार को विद्युत निगम के सहायक अभियंता (मीटर) रोबिन शर्मा टीम के साथ नगर की संतनगर कॉलोनी में घरों के बाहर लगे मीटरों को विद्युत पोल पर लगाने के लिए पहुंचे थे। बताया जाता है कि वहां जैसे ही टीम ने मीटरों को घरों के बाहर से उतार कर विद्युत पोल पर लगाना शुरु किया तो लोगों ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया। लोगों का कहना था कि उनकी कॉलोनी में कोई बिजली चोरी नहीं हो रही है। जहां बिजली चोरी होती है वहां जाकर मीटरों को विद्युत पोल पर लगाएं। विरोध कर रहे लोगों ने कार्य को रुकवा दिया। जिसके चलते टीम को काम बीच में रोक कर वापस जाना पड़ा। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश