आम आदमी पार्टी की बैठक में नगर पालिका परिषद देवबंद के चुनाव को लेकर की गई चर्चा।
देवबंद: आगमी नगर पालिका परिषद चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियां आरंभ कर दी है। गुरूवार को आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर पूर्व जिलाध्यक्ष योगेश दहिया की अध्यक्षता में आयोजित आम आदमी पार्टी की बैठक में देवबंद के निकाय चुनाव की तैयारियों के लेकर चर्चा हुई।
इस दौरान योगेश दहिया ने निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी लाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया और शीघ्र वार्ड प्रभारी के लिए साफ छवि के लोगों को नियुक्त करने की बात कही।
बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन चौधरी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रवीन कुमार धीमान, अल्पसंख्यक विंग के पूर्व जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह, अल्पसंख्यक विंग के विधानसभा अध्यक्ष डॉ शाहनवाज, आशा, रवि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments