सरसावा पटाखा फैक्ट्री के पीड़ितों से मुलाकात करके ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल के प्रतिनिधि मंडल ने जताई हमदर्दी, सरकार से हर संभव मदद की मांग।
सहारनपुर: ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल के ज़िला अध्यक्ष मौलाना डॉ. अब्दुल मालिक मुगीसी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना में मृतकों के परिजनों और पीड़ितों से उन के घर पहुंच कर
मुलाकात की और इस घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए पीड़ितों से हमदर्दी जताई।
बता दें कि सहारनपुर के सरसावा में हाल ही में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने और धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए थे।
सोमवार को ऑल इंडिया मिल्ली कौंसिल का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मिलने उनके आवास सरसावा, सलेमपुर और बलूनतपुर गांव पहुंचा और घटना पर गहरा दुख प्रकट किया।
इस दौरान कौंसिल के ज़िला अध्यक्ष मौलाना डॉ. अब्दुल मलिक मुगीसी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की। दुर्घटना को दुखद बताते हुए उन्होंने कहा दुर्भाग्यपूर्ण ये भी है कि इस हादसे में ऐसे युवाओं को भी लील लिया जो सेना में भर्ती आदि की तैयारी कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हर धर्म में इंसानियत और नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाता है लेकिन इस्लाम धर्म उस से भी ऊपर उठकर इंसानियत की हमदर्दी करने का संदेश देता है। मानवता की सेवा में मुसलमानों और गैर-मुसलमानों में कोई अंतर नहीं है। यदि कोई गैर-मुस्लिम सहानुभूति और मदद का हकदार है, तो उसकी मदद और हमदर्दी करना हमारा धार्मिक कर्तव्य है।
उन्होंने मृतकों के परिवारो और घायलों से मुलाकात करते हुए सरकार से पीड़ितों के परिवारों को पूरा सहयोग देने मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में मौलाना शमशीर कासमी, नाजिम दावा-तुल-उल-हक मोइनिया चार्हो (रामपुर मनिहार), कारी जुनैद, प्रधान जुल्फान सलेमपुर, चौधरी मुरसलिन, हाशिम चौधरी, कारी वसीम रहमती, कारी बाबर, अबसार अहमद रहमती, हाफिज अब्दुल कादिर, हाफिज अहकाम रहमती, अजहर हुसैन रहमती और मुहम्मद अनम आदि उपस्थित थे।
समीर चौधरी।
0 Comments