कोरोना काल से बंद पड़ी भीम आर्मी की पाठशालाओं को दोबारा किया गया शुरू, पूरे देश में भीम आर्मी की लाखों पाठशालाएं खोलने का निर्णय।

कोरोना काल से बंद पड़ी भीम आर्मी की पाठशालाओं को दोबारा किया गया शुरू, पूरे देश में भीम आर्मी की लाखों पाठशालाएं खोलने का निर्णय।
देवबंद: कोरोना काल से बंद चल रहीं भीम आर्मी पाठशालाओं को फिर से शुरू किया जा रहा है। बुद्ध पूर्णिमा के दिन देवबंद से इसकी शुरूआत की गई। भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह द्वारा इस कार्य का शुभारंभ किया गया।
सोमवार को नगर में स्थित पाठशाला को आरंभ करते हुए बच्चों को भारत के संविधान की प्रस्तावना पढ़ाने के साथ ही संविधान की किताबें भेंट की गईं। इस दौरान संगठन अध्यक्ष विनय रतन सिंह ने बताया कि सहारनपुर की प्रत्येक विधानसभा में जहां-जहां भीम आर्मी की पाठशालाएं बंद पड़ी है, उन्हें शुरू कराया जाएगा। पाठशालाओं के बच्चों से मिला जाएगा और यदि उन्हें पढ़ाई के दौरान कोई समस्या आ रही है तो उसका निवारण किया जाएगा। जल्द ही ग्राम स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक पूरे देश में भीम आर्मी की लाखों पाठशालाएं खोली जाएंगी। इन पाठशालाओं का मकसद समाज के महापुरुषों की विचारधार को बच्चों तक पहुंचाने के साथ ही बाबा साहब के शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो, के सपने को साकार करना है। बताया कि इन पाठशालाओं में पढ़ाने वाले अध्यापकों को प्रदेश स्तरीय सम्मेलन कराकर सम्मानित किया जाएगा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश