छत से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम।

छत से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम।
देवबंद: छत पर टहल रहे युवक की अचानक पैर सिलिप हो जाने के कारण छत से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है, गमगीन माहौल में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम मोहल्ला गांधी कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय अनिल उर्फ सोन्ना पुत्र लोतीराम सैनी अपनी छत पर टहल रहा था। बताया जाता है कि अनिल का अचानक पैर स्लिप हो जाने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह छत से अचानक सड़क पर गिर गया,  जिसके बाद घरवालों में अफरा-तफरी मच गई, आनन फानन अनिल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक  घोषित कर दिया, जिसके बाद घर वालों में कोहराम मच गया। सोमवार की सुबह गमगीन माहौल में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
अनिल की तीन छोटी-छोटी मासूम बेटियां हैं जिन्हें पता ही नहीं अब उनका पिता इस दुनिया में नहीं है। मृतक की पत्नी मधु सैनी ने नम आंखों से बताया कि वह बहुत गरीब परिवार से है और उनका पति अकेला घर में कमाने वाला था, मेहनत मजदूरी करके अपना गुजर-बसर कर रहे थे उनके चले जाने से हमारे ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, उन्होंने सरकार और प्रशासन से आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है।
अनिल की मौत पर उसकी कॉलोनीवासी भी गमजदा है,
लोगों का कहना है कि अनिल बहुत खुशमिजाज और सबसे मेलजोल रखने वाला अच्छे स्वभाव युवक था।

समीर चौधरी/रियाज अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश