देश और मुसलमानों की समस्याओं को लेकर जमीयत उलेमा हिंद का दो दिवसीय कार्यक्रम शुरु, देशभर के उलेमा शामिल

देश और मुसलमानों की समस्याओं को लेकर जमीयत उलेमा हिंद का दो दिवसीय कार्यक्रम शुरु, देशभर के उलेमा शामिल
देवबंद: देश और मिल्लत के अहम मुद्दों व समस्याओं को लेकर देवबंद के ईदगाह मैदान में जमीयत उलमा ए हिंद के तत्वधान में दो दिवसीय कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू हो गया है, जिसमें देशभर के उलेमा और गवर्निग बॉडी के सदस्य प्रमुख समस्याओं को लेकर मंथन कर रहे हैं।
इजलास का शुभारंभ जमीअत उलमा हिंद का झंडा लहरा कर किया गया है। तिलवात ए कुरान पाक दारूल उलूम देवबंद उसताज कारी अब्दुल राओफ ने की और नात पाक कारी अहसान मोहसिन ने पेश की।
जमीयत प्रमुख मौलाना महमूद मदनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम, जमीअत उलमा हिंद  पश्चिम बंगाल अध्यक्ष और ममता सरकार में मंत्री मौलाना सिद्दीक उल्ला चौधरी, सांसद मौलाना बदरूद्दीन अजमल और सभी प्रदेशों के अध्यक्षों सहित देशभर के उलेमा शामिल हो रहे हैं।
इजलास में देश के मौजूदा हालात और ज्ञानवापी मस्जिद समेत देश में विभिन्न धार्मिक स्थलों को लेकर बढ़ रहे विवाद, कॉमन सिविल कोड, मुस्लिम वक्फ एवं मुस्लिमो की शिक्षा आदि मुद्दों पर चर्चा होगी। संचालन मौलाना महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी कर रहे हैं।
जलसे में जिला प्रशासन की ओर से सिक्योरिटी के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश