गौ ध्वज गंगा यात्रा का देवबंद पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत, यात्रा संचालको को किया गया सम्मान, गौ हत्या मुक्त भारत बनाने का संकल्प।

गौ ध्वज गंगा यात्रा का देवबंद पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत, यात्रा संचालको को किया गया सम्मान, गौ हत्या मुक्त भारत बनाने का संकल्प।
देवबंद: राष्ट्रीय गौरक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशू मोंगिया के नेतृत्व में संचालित गौ ध्वज गंगा यात्रा का देवबंद आगमन पर विजयकान्त चौहान संस्थापक वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट एवम ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह राज्य प्रभारी सुदर्शन राष्ट्र निर्माण, अमित धीमान के नेतृत्व में फूलों की बरसात कर व पटका माला पहनाकर और त्रिपुर माँ बाला सुंदरी देवी का प्रसाद भेंट कर सम्मान किया गया।
इस दौरान गौ ध्वज गंगा यात्रा सयोजक आशु मोंगिया राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ रक्षा सेना और विजयकान्त चौहान, ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सनातन धर्म की रक्षा एवम 10 मई को 1857 की क्रांति की 165वी वर्षगांठ पर गौ भक्त वीरो को समर्पित श्रधांजलि स्वरूप राष्ट्रीय गौ रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशु मोंगिया दिल्ली के नेतृत्व में गौ ध्वज गंगा यात्रा को ऋषिकेश परमार्थ निकेतन से  स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज एवम श्याम जी जाजू पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा के द्वारा गंगा आरती कर ध्वज फहराकर रवाना किया गया।
ऋषिकेश से हरिद्वार कनखल पतंजलि बहादराबाद ज्वाला पुर रुड़की सहारनपुर देवबंद मुजफ्फर नगर मेरठ में 1857 की क्रांति की चिंगारी से भड़क उठने वाले उसी गांव में ऐतिहासिक कार्यक्रम के बाद गाजियाबाद होते हुए 11 मई को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने हेतु ज्ञापन देकर समाप्त होगी।

विजयकान्त चौहान ओर ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह अमित धीमान ने बताया की यात्रा का उद्देश्य गौ माता को जल्द से जल्द राष्ट्रमाता घोषित करने और गौहत्यारो को आतंकवादी घोषित करने की मांग को पूरा करने के लिए सरकार तक अपनी आवाज को पहुंचाने के लिए शांति प्रिय तरीके से जनमानस को जागरूक करना है। विजयकान्त ने कहा कि गौ माता समस्त सनातन धर्म की पूजनीय माता है कोई सच्चा हिन्दू गौ माता की हत्या बर्दाश्त नही करेगा।
उन्होंने कहा कि देवबंद क्षेत्र में सोशल मीडिया द्वारा गौ हत्या की सूचना मिल रही है अगर पुलिस ने 10 दिनों के अंदर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की तो मेला परिसर में स्थित शहीद पार्क में हल्ला बोल अभियान की श्रंखला में प्रथम दिन तक शांतिप्रिय धरना भूख हड़ताल द्वारा प्रशासन से दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी, मांग पूरी न होने पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देकर अपनी गौ माता की रक्षा के लिए स्वयं गौहत्यारो के विरुद्ध सशत्र हल्ला बोल अभियान के द्वारा चिन्हित दोषियों को सबक सिखाएगा। विजयकान्त चौहान ने कहा कि अंजाम चाहे कुछ भी गौ माता की हत्या किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी।
इस दौरान गौ ध्वज गंगा यात्रा के समस्त गौ सेवक युवाओ ने माता त्रिपुर बाला सुंदरी देवी के दर्शन कर गौ हत्या मुक्त भारत बनाने के संकल्प को पूर्ण करने के लिए माता त्रिपुर बाला सुंदरी देवी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान आशु शर्मा, राव मुशर्रफ, संजय राणा, निमित जेन, गौरव राणा, सागर सिंह, राघव धीमान, अमर प्रताप सिंह, सुबलेश शर्मा, विजेंदर गुप्ता, राज किशोर गुप्ता, दीपक सोम, रोहित शर्मा, अजय प्रजापति आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश