विवाहित प्रेमी दो बच्चों की मां को लेकर विदेश फरार, देवबंद पुलिस के दबाव के चलते प्रेमिका को चार दिन बाद अकेले भेजा इंडिया।
देवबंद: विवाहित प्रेमी दो बच्चों की मां को बहला-फुसलाकर प्रेम जाल में फंसा कर विदेश लेकर भाग गया। महिला के पिता ने जब कोतवाली में तहरीर दी तो पुलिस के दबाव के चलते 4 दिन बाद प्रेमी ने प्रेमिका को भारत वापस भेज दिया, पुलिस, पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
देवबंद के एक मोहल्ला निवासी शादीशुदा एक बच्चे के पिता राहुल जो दुबई में काम करता है का अपने ही पड़ोस में रहने वाली विवाहित दो बच्चों की मां से प्रेम प्रसंग चल गया। बात यहां तक पहुंची की चोरी छुपे प्रेमी ने महिला का पासपोर्ट भी बनवा दिया और विगत 2 मई को उसे लेकर दुबई पहुंच गया। बताया जाता है कि महिला के परिजनों ने जब कोतवाली में तहरीर दी तो पुलिस दबाव के चलते 5 मई को प्रेमी ने महिला को फ्लाइट में बैठा कर अकेले इंडिया भेज दियाl
कोतवाली में दी तहरीर में महिला के कैथल हरियाणा निवासी पिता ने बताया कि आरोपी का पिता दो मई को एयरपोर्ट पर दोनों को छोड़ने गया और जब उसकी बेटी अकेली दुबई से 5 मई को इंडिया लौटी तो दिल्ली एयरपोर्ट से उसे देवबंद भी लेकर आया। यह ऐसा मामला है कि जिसमें पुत्र की काली करतूत में पिता भी उसके साथ साथ शामिल रहा। जबकि पिता को अच्छी तरह मालूम था कि उसका पुत्र और महिला दोनों शादीशुदा है और दोनों के बच्चे भी हैं।
महिला के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी अभी दुबई में ही है जिसके चलते फिलहाल पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है।
समीर चौधरी।
0 Comments