हादसे में दो युवकों की मौत, 12 साल का किशोर गंभीर रूप से घायल।

हादसे में दो युवकों की मौत, 12 साल का किशोर गंभीर रूप से घायल।
देवबंद: दो बाइकों आमने सामने की भीड़त हो गई। जिसमें 12 साल के बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर दो युवकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि, बच्चे को उपचार के लिए भेज दिया। उधर, हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
हादसा शुक्रवार को बड़गांव थानाक्षेत्र के नानौता-जडौदापांडा गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के गांव मुश्कीपुर निवासी नाजिम (18)पुत्र रोजूद्दीन अपने फुफेरे भाई नदीम (12)पुत्र इरफान निवासी समभलका हरियाणा के साथ बाईक पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहा था। जब वह जड़ौदा पांडा -नानौता मार्ग पर गांव हसनपुर लोटनी पुल के समीप पहुंचा तो सामने से आ रही बाईक से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में नाजिम, नदी व दूसरी बाइक पर सवार गुलाम हैदर उर्फ बब्बन पुत्र इर्तजा हैदर निवासी नानौता घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाईकों को कब्जे में लेकर घायलों को गंभीर हालत में नानौता अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने नानौता निवासी गुलाम हैदर व मुश्कीपुर निवासी नाजिम को मृत घोषित कर दिया। जबकि, नदीम को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया।

Post a Comment

0 Comments

देश