सभी तैयारियों पूरी, कल देवबंद में जुटेंगे देशभर के उलेमा, ज्ञानवापी मस्जिद और अन्य ज्वलंत मुद्दों पर होंगे प्रस्ताव पारित, जमीयत के इजलास को लेकर प्रशासन भी सतर्क।

सभी तैयारियों पूरी, कल देवबंद में जुटेंगे देशभर के उलेमा, ज्ञानवापी मस्जिद और अन्य ज्वलंत मुद्दों पर होंगे प्रस्ताव पारित, जमीयत के इजलास को लेकर प्रशासन भी सतर्क।
देवबंद: जमीयत उलमा-ए-हिंद (महमूद मदनी गुट) का दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी का इजलास देवबंद में ईदगाह के मैदान में शनिवार से आयोजित होगा। जलसे में देश के वर्तमान हालात समेत विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा के उपरांत प्रस्ताव पास किए जाएंगे। इजलास को लेकर शुक्रवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
जमीयत उलमा-ए-हिंद के इजलास को लेकर कासिमपुरा रोड स्थित ईदगाह मैदान में करीब दो हजार लोगों की क्षमता का कवर्ड AC पंडाल तैयार किया गया है। शुक्रवार को जमीयत कार्यकर्ता दिनभर तैयारी में जुटे रहे। वर्किंग कमेटी के इस जलसे में देश भर के जमीयत से जुड़े कार्यकारिणी सदस्य भाग लेंगे। इजलास में भाग लेने के लिए शुक्रवार से ही लोग देवबंद पहुंचना शुरू हो गए है, सांसद मौलाना बदरूद्दीन अजमल, पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री मौलाना सिदिकुल्लाह चौधरी और शूरा सदस्य मौलाना रहमतुलाह कश्मीरी सहित कई बड़े हस्तयां भी देवबंद पहुंच चुकी हैं।
बताया जा रहा है कि इजलास में देश के मौजूदा हालात और ज्ञानवापी मस्जिद समेत देश में विभिन्न धार्मिक स्थलों को लेकर बढ़ रहे विवाद, कॉमन सिविल कोड, मुस्लिम वक्फ एवं मुस्लिमो की शिक्षा आदि मुद्दों पर चर्चा होगी। 
जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला महासचिव जहीन अहमद ने बताया कि मौलाना महमूद मदनी की अध्यक्षता में होने वाला यह इजलास तीन चरणों में संपन्न होगा। एजेंडे पर विचार विमर्श के बाद रविवार को अंतिम चरण के कार्यक्रम में सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। 

जमीयत के इजलास को लेकर प्रशासन भी सतर्क है। गुरुवार को डीएम अखिलेश सिंह ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। वहीं इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस और खुफिया विभाग भी पैनी नजर रखे हुए है। एसएससी आकाश तोमर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भारी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा साथ ही खुफिया विभाग की तैनाती भी की जाएगीl
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि देवबंद में जो कार्यक्रम होने जा रहा है 28 और 29 मई को उसमें देश भर से काफी लोग जमा होंगे, कहा कि इसमे बाहर से काफी लोग आ रहे हैं तो हम लोग एक्स्ट्रा फोर्स और LIU को एक्टिवेट करके सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम को हमने पुख्ता कर दिया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश