सहारनपुर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (रजि) के संस्थापक स्वर्गीय श्री बाबू बालेश्वर लाल की 35 वी पुण्यतिथि के अवसर पर जनपद सहारनपुर मे शारदा नगर स्थित मुख्य कार्यालय पर पत्रकारों ने स्वर्गीय श्री बाबू बालेश्वर लाल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इसी के साथ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला सहारनपुर इकाई से जुडी तहसील व ब्लॉक इकाईयो मे भी संगठन से जुडे पत्रकारों ने संगठन के संस्थापक स्वर्गीय श्री बाबू बालेश्वर लाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके बताए हुए मार्ग पर चलाने का संकल्प लिया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व उत्तराखंड प्रभारी आलोक तनेजा ने कहा कि 1982 मे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की नींव रखने वाले स्वर्गीय श्री बाबू बालेश्वर लाल जी ने हमेशा प्रदेश भर के पत्रकारो के हितो की लड़ाई लड़ी और पत्रकारिता को एक नये आयाम तक पहुंचाया। जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि स्व. बालेश्वर लाल के मन में ग्रामीण पत्रकारों के सम्मान को लेकर पीड़ा थी। जब ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता करना एक दुरूह कार्य था। संचार के संसाधन नहीं थे। ऐसे विषम परिस्थितियों में स्व. श्री बाबू बालेश्वर लाल जी ने पोस्टकार्ड से संदेशा भेजकर संगठन बनाने का कार्य किया जो ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को संबल साबित हो रहा है। पुण्यतिथि पर जिला उपाध्यक्ष अनुज प्रताप सैनी, जिला महामंत्री नवाजिश खान, जिला सचिव शकील अहमद, वेद प्रकाश पाण्डेय, दीपक चन्देल, अवनीश कुमार, कोषाध्यक्ष नफीसुउरहमान, पत्रकार आयुष धनगर, राकेश चौहान ने भी अपने विचार रखे।
इस दौरान जिला सचिव जोगिंदर कल्याण, रमन गुप्ता, पत्रकार धर्मेंद्र अनमोल, निशन्त गुप्ता मोहम्मद नौशाद, राजेश धीमान, राकेश चौहान, सुधीर गुप्ता, इसम सिंह, गौरव सैनी, अंकित भारती, राकेश ठाकुर, जितेंद्र मेहरा, पुरुषोत्तम सैनी, जोएब खान, परमिन्दर सिह आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।
0 Comments