देवबंद नगर और देहात में मदरसा आधुनिकीकरण के अंतर्गत संचालित मदरसों के संबंध में RTI द्वारा मांगी गई जानकारी।
देवबंद: राष्ट्रीय अपराध जांच एजेंसी दिल्ली की उत्तर प्रदेश यूनिट के मीडिया प्रभारी जनरलिस्ट मुमताज अहमद ने सूचना के अधिकार के तहत नगर देवबंद और देहात के मदरसों, वहां दी जाने वाली शिक्षा, अध्यापकों की संख्या, छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति और अधिकारियों द्वारा मदरसों के भ्रमण जैसी जानकारियां मांगी है।
गुरुवार को मुमताज अहमद ने ज़िला सूचना अधिकारी जिला सहारनपुर को डाक द्वारा भेजे गए पत्र में मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत आने वाले मदरसों से संबंधित कई जानकारियां मांगी है।
पत्र में जानकारी मांगी गई है कि मदरसा आधुनिकीकरण के अंतर्गत देवबंद नगर और देहात में कुल कितने मदरसे संचालित हैं? इनके नाम पता और प्रबंधकों के नाम पते व मदरसों में पढ़ने वाले कुल छात्रों की संख्या कितनी है?
मदरसे किन-किन सोसाइटीयो के अधीन चलते हैं? इन मदरसों के अध्यापकों और अध्यापिकाओं, जिनको सरकारी मानदेय मिलता है, उनके नाम क्या है? मदरसों का अधिकारियों द्वारा एक साल में कितनी बार निरीक्षण किया गया है? उक्त मदरसों में छात्र-छात्राओं को प्रत्येक कक्षा में कितनी छात्रवृत्ति मिलती है। मुमताज अहमद ने जन सूचना अधिकार के तहत डाक द्वारा पत्र भेजकर उक्त जानकारियां मांगी हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments