मोहन भागवत के 'अखंड भारत' वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी की टिप्पणी, पूछा आठ साल में क्यों नहीं हुआ अखंड भारत का निर्माण?

मोहन भागवत के 'अखंड भारत' वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी की टिप्पणी, पूछा आठ साल में क्यों नहीं हुआ अखंड भारत का निर्माण?
नई दिल्ली: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा 15 साल में अखंड भारत बनाए जाने के बयान पर ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने टिप्पणी की है, इसके अलावा शिवसेना नेता संजय राउत भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।
ओवैसी ने गुरुवार को कहा कि 'अखंड भारत' का निर्माण बीते 8 सालों में क्यों नहीं हुआ? भागवत आने वाले 15 सालों में 'अखंड भारत' बनाने की बात क्यों कर रहे हैं, ओवैसी ने पूछा कि RSS प्रमुख किस आधार पर 'अखंड भारत' के निर्माण की बात कह रहे हैं।
बता दें कि भागवत का कहना है कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है, 15 साल में भारत फिर से 'अखंड भारत' बनेगा। यह सब हम अपनी आंखों से देखेंगे, RSS प्रमुख ने कहा कि वैसे तो संतों की ओर से ज्योतिष के अनुसार 20 से 25 साल में भारत फिर से अखंड भारत होगा ही, अगर हम सब मिलकर इस कार्य की गति बढ़ाएंगे तो 10 से 15 साल में भारत अखंड भारत बन जाएगा। भागवत ने कहा कि तथाकथित लोग सनातन धर्म का विरोध करते हैं, उनका भी उसमें सहयोग है. अगर वह विरोध न करते तो हिंदू जागता नहीं, क्योंकि वह तो सोता रहता है. भारत उठेगा तो धर्म के माध्यम से ही उठेगा. सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि धर्म का प्रयोजन, भारत का प्रयोजन है, धर्म के उत्थान के लिए प्रयास होगा तो ही भारत का उत्थान होगा. इसे रोकने वाले हट जाएंगे, मिट जाएंगे।




Post a Comment

0 Comments

देश