अजान पर छिड़ी बहस के बीच यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया ऐसा काम, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ।
लखनऊ: एक तरफ जहां देश में मस्जिदों से अज़ान देने वाले लाउडस्पीकर उतरवाने की मांग जैसे विवादित बयान दिए जा रहे हैं वहीं इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अजान के दौरान अपना भाषण रोककर ऐसा काम किया है जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। अजान को लेकर हुए विवाद के बीच बृजेश पाठक के इस काम की सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके लोग इसको जमकर सराहा रहे हैं।
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अजान की आवाज सुनकर अपने भाषण को बीच में ही रोक देते, ये वीडियो अब सुर्खियों में आ गया है। कई राज्यों में जहां लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर एक बहस सी छिड़ी हुई है, ऐसे में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अजान की आवाज सुनकर अपने भाषण को बीच में ही रोक देते हैं और जब तक अजान चलती है कुछ नहीं बोलते, ब्रजेश पाठक का ये वीडियो अब सुर्खियों में आ गया है।
ब्रजेश पाठक पाठक का ये वीडियो बुधवार शाम का है जब लखनऊ के गोमती नगर में डिप्टी सीएम बाबा साहेब अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने बाबा साहेब को माल्यार्पण किया और फिर लोगों को संबोधित भी किया।
ब्रजेश पाठक का ये वीडियो कार्यक्रम में शामिल हुए किसी शख्स ने बना लिया। इस दौरान ये शख्स ये भी कहता सुनाई देता है कि आप यहां देख सकते हैं कि बहुत अच्छी पहल देखने को मिल रही है, ब्रजेश पाठक जी, अजान हो रही थी, जिसे सुनकर उन्होंने अपनी स्पीच रोक दी जिससे अच्छा संदेश जाता है। आपको बता दें मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में इन दिनों अजान और हनुमान चालीसा को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है।
0 Comments