डॉक्टर अख्तर सईद ने जामिया तिब्बिया देवबंद की ओर से नवनियुक्त राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह को गुलदस्ता भेंट कर दी बधाई।

डॉक्टर अख्तर सईद ने जामिया तिब्बिया देवबंद की ओर से नवनियुक्त राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह को गुलदस्ता भेंट कर दी बधाई।
देवबंद: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 में देवबंद से दूसरी बार चुने गए विधायक कुंवर बृजेश सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर जामिया तिब्बिया देवबंद के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अख्तर सईद ने गुलदस्ता भेंट करके उन्हें बधाई दी।
गुरुवार को जड़ौदा गांव में स्थित लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह के आवास पर पहुंचकर डॉ. अख्तर सईद ने उन्हें दूसरी बार देवबंद से विधायक चुने जाने और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर गुलदस्ता पेश करके बधाई दी। इस दौरान राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि उनकी सरकार सबका साथ और सबके विकास के एजेंडे के तहत बिना भेदभाव सभी के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि वह देवबंद, जनपद सहारनपुर और पूरे प्रदेश की जनता के लिए काम करने के लिए हर समय तत्पर हैं।

डॉक्टर अख्तर सईद ने बताया कि राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह से शिष्टाचार भेंट हुई है। 
उन्होंने बताया कि कुंवर बृजेश सिंह को दूसरी बार देवबंद से विधायक चुने जाने और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री बनने पर अपनी और तिब्बिया देवबंद की ओर से गुलदस्ता पेश करके बधाई दी। उन्होंने बताया कि यह शिष्टाचार भेंट थी जो काफी अच्छे और खुशगवार माहौल में हुई है। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ. नासिर खान, वाइस प्रिंसिपल डॉ. फसीह सिद्दीकी और डॉ. शिबली इकबाल आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश