माहे रमजान में आसमान छू रहे हैं फलों के दाम, महंगाई के बावजूद सेहरी और इफ्तारी के सामान की जमकर खरीदारी कर रहे रोजेदार।

माहे रमजान में आसमान छू रहे हैं फलों के दाम, महंगाई के बावजूद सेहरी और इफ्तारी के सामान की जमकर खरीदारी कर रहे रोजेदार।
देवबंद: माह-ए-मुबारक रमजान में बाजारों में सेहरी और इफ्तार के सामान की दुकानें सजी है। इफ्तार में इस्तेमाल होने वाले विशेष मेवे खजूर के अलावा फलों के कीमतों में इस बार भारी उछाल है। सेहरी के सामान के दाम भी आसमान छू रहे है। इससे रोजेदारों को इस बार सेहरी व इफ्तार के सामान की महंगे दामों में खरीदारी करनी पड़ रही है।
मुकद्दस माह रमजान में इफ्तार के समय फलों की चाट न हो तो दस्तरख्वान की रौनक फीकी रहती है। लेकिन इस साल फलों के दामों ने आसमान छू रखा है। जिससे रोजेदारों को फल खरीदने में अपनी जेबें खासी ढीली करनी पड़ रही है। हालांकि महंगाई के बावजूद बरकतों के इस पाक महीने में इफ्तार व सेहरी के सामान की खरीदारी में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे है। 
एमबीडी चौक पर फलों की दुकान करने वाले मोहम्मद यूनुस बताते हैं कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष फलों के दामों में भारी उछाल है। बताया कि रोजेदारों का प्रमुख मेवा खजूर जहां 180-300 रुपये किलो तक बाजारों में बिक रहा है। वहीं, केला 50-70 रुपये दर्जन, सेब 110-130 रुपये किलो, पपीता 30-40 रुपये किलो, अनार 100 रुपये किलो, अंगूर 100-120, खरबूजा 60 रुपये किलो तक है। 
उधर, फलों की चाट का राजा अमरूद 80 से 100 रुपये और आम 260 रुपये किलो बिक रहा है। इसके अलावा रोजेदारों को इस बार सेहरी के सामान के अलावा सब्जियां आदि भी महंगे दामों में खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश