बलिया में पेपर लीक मामले में पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने सीएम को भेजा ज्ञापन।

बलिया में पेपर लीक मामले में पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने सीएम को भेजा ज्ञापन।
सहारनपुर: डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब से जुडे पत्रकारो ने बलिया जिले मे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट का लीक होने का खुलासा करने वाले पत्रकार अजीत ओझा को जेल भेजने के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा तथा पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर पत्रकार के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने तथा बलिया के जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब से जुडे पत्रकार मुख्य संरक्षक जावेद साबरी, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान, संयोजक अबूबकर शिबली के नेतृत्व मे जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुए तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को सौंपा।
ज्ञापन में पत्रकारो ने बलिया मे बोर्ड परीक्षा मे इंटरमीडिएट का पेपर लीक होने के मामले मे जिला प्रशासन द्वारा पत्रकार अजीत ओझा के बेकसूर होने के बावजूद उनके खिलाफ मुकदमा दायर कर जेल भेज दिया उनका कहना था कि पत्रकार अजीत ओझा ने जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा मांगने पर लीक पेपर उनके व्हाट्सएप पर भेजा था उन्होंने पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने तथा गोपनीयता भंग करने के आरोप मे बलिया के जिलाधिकारी को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की साथ ही पत्रकारो की सुरक्षा के कडे दिशा निर्देश जारी करने की भी मांग की।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार जगेंद्र उज्जवल, सी पी सिंह, अवनींद्र कमल,चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, डा शाहिद जुबैरी, विशाल कश्यप ,सुधर सोहल,उमेश शर्मा, सुरेन्द्र सिंघल, शरद कुमार,गौरव सैनी,अरविंद गुप्ता,फरमात अली,अनिल कुछाडिया,अभिमन्यु वालिया, अजय यादव, कमर काजमी, जसवीर सिंह, सचिन यादव, जावेद राणा, शंकर,गौतम सिंह, नितिन भारद्वाज, संजय सिंह, अमानुल्ला खान,मदन सिंह, ब्रजमोहन, जुहेब खान, गगन गुम्बर,परमिंदर सिंह,कमल कश्यप, विपिन बजाज,संजीव खुराना, ज्ञानेंश सिंह, अजय चौधरी आदि सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश